झुंझुनूताजा खबर

सरकारी नल में पानी आए ना आए, लेकिन फोन करने पर टैंकर जरूर आएगा

झुंझुनूं, माहे रमजान शुरू हो गया है। वहीं गर्मी के इस मौसम में पीने के पानी के लिए वैसे ही मारा-मारी लगी रहती है। वहीं कम से कम रोजेदारों को पीने के पानी के लिए परेशाना ना होना पड़े। इसके लिए भाजपा नेता बबलू चौधरी ने अपनी तरफ से 10 पानी के टैंकर शुरू करवाए है। जिनको शुक्रवार को गांधी नगर स्थित बबलू चौधरी के निजी कार्यालय से रवाना किया गया। इस मौके पर बबलू चौधरी ने कहा कि कोशिश की जा रही है कि मुस्लिम वार्डों में पीने के पानी के लिए सरकारी नलों से भरपूर पानी की सप्लाई हो। फिर भी यदि मुस्लिम वार्डों में माहे रमजान में पानी सप्लाई में परेशानी आएगी तो इसके लिए 10 टैंकर शहर में 24 घंटे कार्य करेंगे। इनके लिए पानी चाहने वालों को केवल एक फोन मोबाइल नंबर 9784065886 पर करना होगा। जिसके बाद वार्डों में टैंकर के जरिए पानी पहुंचाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस सेवा का संचालन उप सभापति प्रतिनिधि राजू मारिगसर की देख-रेख में होगा। शुक्रवार को इस सेवा के शुभारंभ पर भाजपा के पूर्व जिला मंत्री जगदीश बिशनपुरा, मो. शरीफ, विजेंद्र, बाबूलाल, मुसा, इकबाल खां, पप्पू पांडे आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button