सैनिक बस्ती कॉलोनी के वासियों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि रोडवेज बस स्टेण्ड से पंखा सर्किल तक बनने वाली रोड़ का लेवल सही देखकर ही बनावे। उन्होने बताया कि मुख्य रोड़ व वन विहार कॉलोनी का पानी नदी की तरह बह कर रास्ता अवस्द्ध होकर पानी घरों में घुस जाता है। सैनिक बस्ती सेक्टर प्रथम पिछले 10 सालों से इस पानी को रोकने के लिए बस्ती वालों को संघर्ष किया जाता है। अब मैन रोड़ कलक्टे्रट से पंखा सर्किल तक बनाई जा रही है। क्योंकि सडक़ का लेवल अब सही नहीं है। ठेकेदारों ने पहले तो रोड़ का लेवल सही बताया था और अब सडक़ का लेवल ऊंचा होने से बरसात का पानी लोगों के घरों में घुस जायेगा। जिससे कॉलोनीवासियों को इसका बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है।