केन्द्र व राज्य सरकार की छात्रों एवं युवा बेरोजगारों के खिलाफ बनाई जा रही नीतियों, शिक्षा के बाजारीकरण, पेपर-लीक, स्कोलर शिप, परीक्षा प्रणाली की खामियों संविदा नौकरियों के नियमितकरण, नौकरियों में रिक्त पदों को भरने आदि मुद्दों को लेकर एनएसयूआई सीकर द्वारा गुरूवार को छात्र आक्रोश रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पर जोशीला प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान हाथों में एनएसयूआई के झण्डे लिये सैकड़ों छात्रों ने कलेक्ट्रेट के गेट पर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट के गेट पर अन्दर जाने के लिए पुलिस से आधा घण्टे तक जोर-आजमाईश की। इस कशमकश के दौरान एक बारगी पुलिस कर्मियों ने छात्रों को हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग किया लेकिन छात्र गेट पर डटे रहे और टस से मस नहीं हुए। छात्रों की मांग थी कि या तो उन्हें ज्ञापन देने के लिए कलेक्ट्रेट के अन्दर प्रवेश करने दिया जाये अन्यथा जिला प्रशासन के अधिकारी गेट पर आकर छात्रों की भावनाओं का सम्मान करते हुए ज्ञापन स्वीकार करें। काफी देर की जद्दों-जहद के बाद प्रशासन की ओर से उपखण्ड अधिकारी सीकर जूही भार्गव ने गेट पर आकर आठ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन लिया। छात्र आक्रोश रैली एनएसयूआई के प्रदेश प्रभारी (राजस्थान) नीरज कुन्दन, प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनियां, राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्र संघ महासचिव मानवेन्द्र बुडानिया, युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुभाष मील, युवक कांग्रेस एवं किसान खेत मजदूर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष फूलसिंह ओला, एनएसयूआई पूर्व जिलाध्यक्ष किशनसिंह चौहान, एनएसयूआई सीकर जिलाध्यक्ष सुधीर प्रताप सिंह ओला के नेतृत्व में डाक बंगले से रवाना होकर नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्ट्रेट गेट पर पहुंची।
आक्रोश रैली में एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष विद्याधर मील, उपाध्यक्ष हुसैन सुल्तानिया, लॉ कॉलेज जयपुर के पूर्व अध्यक्ष अजय कस्वा, बीकानेर जिलाध्यक्ष रामनिवास कूकणा, डूंगर कॉलेज बीकानेर के छात्रसंघ अध्यक्ष अशोक बडिय़ा, चूरू एनएसयूआई जिलाध्यक्ष किशन सींवर, ताराचन्द नेहरा, भंवरलाल डोरवाल सहित सैकड़ों की संख्या में प्रदेश व जिला स्तरीय एनएसयूआई और युवक कांग्रेस पदाधिकारी आक्रोश रैली में शामिल थे। छात्र आक्रोश रैली से पूर्व डाक बंगले में शिक्षा एवं रोजगार के मुद्दों को लेकर एक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सभी मंचासीन नेताओं का 21 किग्रा. की फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया गया। सभा का स्वागत भाषण देते हुए यु.का. के पूर्व जिलाध्यक्ष फूलसिंह ओला ने कहा कि सीकर से शुरू किया जाने वाला कोई भी आन्दोलन वर्ग चेतना और सफलता की शुरूआत करने वाला है। सभा को कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीएस जाट, पूर्व मंत्री एवं पूर्व राज्यसभा सांसद अश्कअली टांक, पूर्व जिला प्रमुख डॉ. रीटासिंह, किशन सिंह चौहान, सीताराम लाम्बा, श्रीमती सुनिता गिठाला, ला. कॉलेज सीकर छात्रसंघ अध्यक्ष सुनिता चौधरी, यु.का. जिलाध्यक्ष सुभाष मील, प्रदेश कांग्रेस सदस्य सुरेश मोदी, एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष कुलदीप रणवां, पेेंशन प्रकोष्ठ कांग्रेस अध्यक्ष भींवाराम चौधरी, ग्यारसीलाल सैनी, सतपाल धींवा, भागीरथ नायक आदि ने सम्बोधित करते हुए भारत की आणविक शक्ति, हरित क्रांति, कम्यूटर क्रांति, एकता, अखण्डता व भाईचारे, सर्वांगीण विकास आदि मुद्दों पर अपने विचार रखें। संचालन दिनेश जाखड़ तथा शिशुपाल सिंह खरबास ने किया।