नगरपरिषद में साधारण सभा की बैठक हुई जिसमें 22 एजेन्डे रखे गये। सभी 22 एजेन्डों का भाजपा पार्षदों ने सर्वसम्मति से अनुमोदन किया है। बिन्दू संख्या 3 से 8 तक में विभिन्न भूमि आवंटन मुद्दों पर कांग्रेस पार्षदों ने हंगामा किया और नगरपरिषद पर जमीनों की बन्दरबांट का आरोप लगाते हुए इसे चुनावी एजेन्डा करार दिया। बिन्दू संख्या 3 में नगरपरिषद चेयरमैन ने भाजपा कार्यालय के लिए लोहिया खेल मैदान के पास 2 हजार वर्गगज भूमि आवंटन का मुद्दा रखा था जिस पर कांग्रेस ने सदन में हंगामा कर दिया लेकिन भाजपा पार्षदों के बहुमत के सामने उनकी एक नहीं चली। इधर साधारण सभा में भाजपा पार्षद ने ही बीपीएल सूची में फर्जीवाड़े का आरोप लगाते हुए नगरपरिषद को कठघरे में खड़ा कर दिया। भाजपा पार्षद विमला गढ़वाल ने आरोप लगाया कि बिना भौतिक सत्यापन किये ऐसे तमाम लोगो को बीपीएल सूची में जोड़ दिया गया है जो धनाढ्य परिवार से हैं, इतना ही नहीं उन्होने खाद्य सुरक्षा योजना पर सवाल खडे कर दिये।