ताजा खबरधर्म कर्मसीकर

सीकर में निर्जला एकादशी पर धार्मिक कार्यक्रमों की धूम

आज शनिवार को जिलेभर में निर्जल एकादशी दान तथा मंदिरों में पूजा-अर्चना के साथ मनाई जा रही है। शहर के कृष्ण मंदिरों में जहां श्रद्धालुओं की भीड़ रही, वहीं दानपुण्य का दौर भी खूब चला। शेखावाटी के प्रमुख तीर्थस्थल लोहार्गल सहित विभिन्न पवित्र जलस्रोतों में अल सुबह से ही लोगों की आवाजाही बनी रही। लोगों ने व्रत का संकल्प लिया और दिनभर निर्जल रहकर प्रभू की आराधना की। एकादशी पर अखंड सौभाग्य एवं परिवार की खुशहाली की कामना के साथ एकादशी माहत्म्य की कथा सुनकर जल से भरे मटके पर दक्षिणा, पंखा, तोलिया, आम आदि मंदिर में भेंट किए। इसके अलावा सुबह लोगों ने गायों को हरा चारा डाला, वहीं महिलाओं ने शहर के प्रमुख गोपीनाथजी, रघुनाथजी, कल्याणजी, गोविंददेवजी, राधादामोदर मंदिर सहित अनेक छोटे बड़े मंदिरों में पानी के घड़े, पंखी, आम एवं अन्य ऋतु फल, सागाार की सामग्री भगवान को अर्पण की। शहर की सडक़ों पर अनेक धर्मपरायाण लोगों ने शिंकजी, शरबत, ठंडा पानी पिलाया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button