पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर सीकर जिला कांग्रेस की ओर से पुष्पांजलि व स्मरण सभा का आयोजन किया गया। स्मरण सभा की अध्यक्षता करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष पीएस जाट ने चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू आजाद भारत में कृषि और औद्योगिक क्रांति के जनक के रूप में सदैव याद किये जाते रहेंगे। जब भारत आजाद हुआ तब एक छोटी सी सुई भी विदेशों से मंगवानी पड़ती थी और उसे आत्मनिर्भर बनाना बहुत ही कठिन कार्य था और आजाद भारत के प्रथम प्रधानमंत्री के रूप में पंडित जवाहरलाल के लिए चुनौती भरा कार्य था। लेकिन पंडितजी ने बड़ी ही सुझबुझ से कार्य करते हुए ऐसी अनेको योजनाओ को मूर्त रूप दिया जिससे आमजन में अपना काम खुद करने की प्रवर्ति का संचार हो। इस मौके पर अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।