एसपी राममूर्ति द्वारा गठित स्पेशल टीम ने कार्यवाही करते हुए तीन शातिर शार्प शूटर्स को गिरफ्तार किया है। विधानसभा चुनावों से ठीक पहले इन बदमाशों की गिरफ्तारी चूरू पुलिस की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। रामस्वरूप गैंग के तीनों शातिर आरोपी हत्या, लूट, फिरौती, फायरिंग सहित विभिन्न मामलों में वान्टेड अपराधी थे, जिनकी चूरू पुलिस को पिछले एक साल से तलाश थी। शहर में वारदात करने की फिराक में आये राजू किलर, कुलदीप बाजिया और विक्रम मोन्टी को डाबला गांव के बीहड़ में घेराबन्दी कर पुलिस टीम ने दबोच लिया। आरोपियों के कब्जे से हथियार भी बरामद हुए हैं। एसपी राममूर्ति जोशी ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेसवार्ता कर पूरे मामले का खुलासा किया है। एसपी राममूर्ति जोशी ने प्रेसवार्ता में बताया कि तीनो आरोपी पढ़े लिखे हैं और इनके द्वारा बेरोजगार युवकों को लालच देकर अपराध की दुनिया में शामिल किया जा रहा है। एसपी ने बताया कि गैंग के सरगना रामस्वरूप और उसके साथियों को भी जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास किये जा रहे हैं।