राजस्थान मदरसा बोर्ड के सदस्य व सीकर प्रभारी यूनुस चोपदार रविवार को सीकर दौरे पर रहे जहां चौपदार ने विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की। चोपदार ने मदरसों का औचक निरीक्षण किया और मदरसों के बच्चों को राजस्थान मदरसा बोर्ड द्वारा बैग व अभ्यास पुस्तिकाएं वितरित की। सालासर रोड़ स्थित मदरसा मदीना प्राइमरी स्कूल में वृक्षारोपण किया और मदरसों के बच्चों व स्टाफ को भी वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया। चोपदार के सीकर पहुंचने की सूचना पर विभिन्न मदरसों के पैरा टीचर और संचालक मदरसा पैराटीचर्स संघ के जिला अध्यक्ष जफर अली के नेतृत्व में मदरसा मदीना प्राइमरी स्कूल पहुंचे और जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ओमप्रकाश दायमा पर मदरसा संचालकों को अनुचित रुप से परेशान करने, रिश्वत मांगने, किताबों व स्कूल बैग के वितरण में घपला करने के आरोप लगाते हुए जोरदार नारेबाजी की एवं चौपदार को ज्ञापन देकर जिला समाज कल्याण अधिकारी ओम प्रकाश दायमा को तुरंत हटाने की मांग की। चोपदार ने कहा कि लंबे समय से जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ओम प्रकाश दायमा के खिलाफ शिकायतें मिल रही हैं और पूर्व में प्रमुख शासन सचिव श्रेया गुहा को पत्र लिखकर दायमा को हटाने की मांग कर चुके हैं लेकिन अल्पसंख्यक मामलात विभाग निदेशालय के कुछ निचले स्तर के कर्मचारियों की मिलीभगत के कारण अभी तक दायमा बचे हुए हैं । चोपदार ने कहा कि राजस्थान मदरसा बोर्ड की तरफ से भेजी गई सामग्री की प्राप्ति व वितरण के संदर्भ में दायमा ने बोर्ड की तरफ से प्रभारी के रूप में मुझे अभी तक सूचना नहीं दिए एवं अभी तक सामग्री मदरसों तक पूर्णतया पहुंच भी नहीं पाई है और ना ही दायमा मदरसों को किसी भी प्रकार की लिखित सूचना या देश नहीं भेजते हैं और सिर्फ व्हाट्सएप पर मैसेज डालकर अपनी जिम्मेदारी से मुक्त हो जाते हैं ऐसे गैर जिम्मेदार अधिकारी को तुरंत हटाने के लिए जल्दी मुख्यमंत्री से मिलकर मांग रखेंगे।