रिटर्निंग अधिकारी (उपखण्ड मजिस्ट्रेट) सीकर गरिमा लाटा ने विधानसभा आम चुनाव 2018 के अन्तर्गत आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के संबंध में प्राप्त शिकायत के आधार पर राजनैतिक गतिविधियों में लिप्त पाये जाने पर रंगलाल अध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय खीचड़ों का बास सीकर को नोटिस जारी कर 24 घण्टे मे जवाब मांगा हैं। रिटर्निंग अधिकारी (उपखण्ड मजिस्ट्रेट) सीकर ने बताया कि प्राप्त शिकायत के अनुसार रंगलाल अध्यापक राहुल गांधी की आम सभा में पूरे कार्यक्रम में स्टेज पर कांग्रेस पार्टीगण के नेता के साथ उपस्थित रहे है। उनका राजकीय कर्मचारी होते हुए राजनीतिक पार्टी का प्रसार-प्रचार करते हुए पाये जाने पर व राजनीतिक गतिविधियों में लिप्त पाये जाने पर लोक प्रतिनिधितत्व अधिनियम एवं सिविल सेवा आचारण नियम के विरूद्ध होने पर नोटिस जारी किया गया हैं। इसके साथ ही मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पिपराली एवं पंचायत शिक्षा अधिकारी को भी जांच कर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है।