जिले के श्री अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान की ओर से मंगलवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी के सीकर आगमन पर सर्किट हाऊस में आनन्दपाल सिंह प्रकरण सहित 12 सूत्री मांगों का ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया गया कि आनंदपाल सिंह के परिजनों को उनके तमाम अधिकार वापस लौटाया जाए एवं उनके भाइयों व रिश्तेदारों को जीवन की मुख्यधारा में लौटने के अवसर प्रदान किए जाएं और पूछताछ में कानूनी प्रक्रिया के नाम पर परेशान न किया जाए या नोटिस भेजे जाए राजकार्य में बाधा के नाम पर झूठे मुकदमे ने लगाएं, सांवराद प्रकरण में दर्ज सभी मुकदमों को तत्काल निरस्त किया जाए और आनंदपाल सिंह के भाइयों एवं परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए, सांवराद प्रकरण में सरकार से हुए समझातो को तत्काल लागू किया जाए, समझौते के अनुसार सीबीआई जांच की अनुपालना सही ढंग से कराई जावे, राजस्व रिकॉर्ड में दरोगा, हजूरी, वजीर पद नामों की जगह रावणा राजपूत करने का बजट नोटिफिकेशन जारी किया जाए एवं ओबीसी प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया को सरल किया जाए, रावणा राजपूत समाज को शैक्षिक, सामाजिक, आर्थिक, प्रशासनिक, राजनीतिक पिछड़ेपन के कारण अति पिछड़े वर्ग में सम्मिलित किया जाये, पिछड़े वर्गों को समुचित आरक्षण का लाभ पहुंचाने के लिए रणवीर सहाय वर्मा आयोग के प्रतिवेदन को लागू किया जाए या बिहार के कर्पूरी ठाकुर फार्मूले के अनुसार लागू किया जाए, राणा राजपूत समाज को पर्याप्त राजनीतिक प्रतिनिधित्व दिया जाए, हैफा हीरो मेजर दलपत सिंह शेखावत की यशोगाथा पाठ्यक्रम में सम्मिलित की जावे तथा डाक टिकट जारी करने के लिए भारत सरकार को प्रस्ताव भेजा जाए, राजधानी जयपुर में मुख्य सर्किल पोलो ग्राउंड या अमर जवान ज्योति पर हैफा हीरो मेजर दलपत सिंह शेखावत की प्रतिमा स्थापित की जा कर नामकरण किया जावे एवं 23 सितंबर को शौर्य दिवस के रुप में मनाया जाए, रावणा राजपूत समाज को जिला स्तर पर शैक्षिक विकास हेतु छात्रावास निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराई जावे और छात्रावास निर्माण हेतु सरकारी सहायता राशि उपलब्ध करवाई जाए व विधायक एवं सांसद को से रावणा राजपूत समाज के छात्रावास निर्माण हेतु राशि उपलब्ध करने की छूट प्रदान की जाए, समाज का कोई पैतृक कार्य या व्यवसाय ना होने के कारण एवं भूमिहीन होने की वजह से शिक्षा व रोजगार के विशेष पैकेज देकर राजकीय सेवा का अवसर दिया जावे, रावणा राजपूत समाज को आरपीएससी बोर्ड में प्रतिनिधित्व दिया जाए। इस दौरान समाज के जिलाध्यक्ष विजेंद्र सिंह रावणा, डॉक्टर हरिसिंह सोलंकी, जगदेव सिंह पवार, सज्जन सिंह निर्वाण, नरेन्द्र सिंह, गोविन्द सिंह पलसाना, राजवीर सिंह, नाहर सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।