सीकर विधायक रतनलाल जलधारी ने मंगलवार प्रात: ग्राम कटराथल में राजस्थान फसली ऋण माफी योजना के तहत किसानों को ऋण माफी के प्रमाण-पत्र वितरित किये। इस अवसर पर विधायक रतनलाल जलधारी ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार ने किसानों के दुख दर्द को समझा और किसानों के ऋण को माफ किया। विधायक जलधारी ने किसानों से कहा कि सरकार ने किसान भाईयों के लिए बहुत सी योजनाएं चला रखी हैं जिसका आप ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाये। उन्होंने कहा कि किसानों के खेत में विद्युत व पेयजल पहुंचाना राज्य सरकार का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि किसान अपने भामाशाह व आधार कार्ड को खाते से लिंक करवा ले ताकि उसे योजना का लाभ मिल सके। किसानों को राज्य सरकार द्वारा बीज, खाद कृषि यंत्रों पर अनुदान का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राजस्थान फसली ऋणी माफी योजना 2018 योजनान्तर्गत सीमान्त कृषक, लघु कृषक एवं अन्य कृषक लाभान्वित हो सकेंगे।