ताजा खबरधर्म कर्मसीकर

सीकर में श्री भोमेश्वर नारायण धाम में उमड़ रहा है आस्था का सैलाब

शारदीय नवरात्रों में सम्पूर्ण शेखावाटी माता रानी की पूजा अर्चना व आराधना से सरोबार है। जनपद के सिहोट छोटी के समीपस्थ ग्राम परडोली बड़ी स्थित श्री भोमेश्वर नारायण धाम में वैदिक मंत्रों का सस्वर पाठ व यज्ञशाला में यजमानों द्वारा शांति व जनकल्याण हेतु आहुतिया देकर मां जगदम्बा के दरबार में श्रद्धालु मनौतियां मांग रहे हैं। अग्रपीठाधीश्वर स्वामी राघवाचार्य जी महाराज व बल्डुआ धाम के सीताराम जी महाराज के पावन सानिध्य में यज्ञाचार्य वैदिक गणपति विश्चनाथ शास्त्री विद्वान पण्डितों के साथ यज्ञ हवन व पाठ करवा रहे हैं। इस धार्मिक अनुष्ठान में आसपास व दूरदराज से काफी संख्या में श्रद्धालु यज्ञ भगवान के दरशनार्थ पहुंच रहे हैं। झिलमिलाती रोशनी व साज सज्जा से यज्ञशाला व मंदिरों को भव्य रूप दिया गया है। महिला व पुरूष श्रद्धालुओं की सुविधा को मध्यनजर रखते हुए समुचित व्यवस्थाओं को भी अंजाम दिया गया है। अनेक संत महात्माओं, विद्वानों सहित वृंदावन के कलाकार भी अपनी कला से सुन्दर रासलीला व रामलीला की प्रस्तुति से श्रद्धालुओं के लिये आकर्षण बना हुआ है। धाम के संस्थापक भक्त शिरोमणि नत्थूसिंह शेखावत की देखरेख में आयोजित इस अनुष्ठान के प्रति लोगों की आस्था व श्रद्धा को पंख लगे हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान संतों के पावन दर्शन करने व प्रवचनों का लाभ भी श्रद्धालुओं को मिलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button