झुंझुनूताजा खबर

ज्योति कुमारी दिव्यांगजन डिस्टि्रक्ट आईकन नियुक्त

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस वर्ष की थीम सुगम निर्वाचन के अन्तर्गत विधानसभा चुनाव 2018 हेतु दिव्यांगजन मतदाताओं की मतदान में अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तर पर ‘दिव्यांगजन डिस्टि्रक्ट आईकन’ के रूप में जिला प्रशासन द्वारा सुश्री ज्योति कुमारी को नियुक्त किया गया है। ज्योति कुमारी द्वारा जिले के समस्त विधानसभा क्षेत्रों में दिव्यांगजन मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने व प्रेरित करने का कार्य किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार यादव ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में मतदान हेतु 13 हजार 500 पात्र दिव्यांग हैं, जिनमें से लगभग 13 हजार ने मतदाता सूची में नाम जुड़वा लिया है। दिव्यांगजनों को मतदान दिवस पर केन्द्र तक आवागमन के लिए आवश्यकतानुसार वाहन उपलब्ध करवाया जाएगा। उनके मोबाईल नंबर पर इस सम्बन्ध में सूचना दी जाएगी। दिव्यांगजन अपना वोट सुगमता से दे सकें, इसके लिए सभी मतदान केन्द्रों पर रैम्प बनवाए जा रहे हैं। दिव्यांगजन डिस्टि्रक्ट आईकन ज्योति कुमारी ने कहा कि जिला आईकन के रूप में वे सभी पात्र दिव्यांगजन को मतदान करने के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित करेंगी। उल्लेखनीय है कि ज्योति कुमारी 60 प्रतिशत चलन निःशक्तता दिव्यांग हैं। वे वर्तमान में एलएलएम में अध्ययनरत हैं। उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर शॉट पुट में गोल्ड मेडल व राष्ट्रीय स्तर पर डिस्कस थ्रो में सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button