जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट नरेश कुमार ठकराल ने आदेश जारी कर 19 अक्टूबर 2018 को विजयादशमी के त्यौंहार पर कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है। आदेशानुसार गरिमा लाटा उपखण्ड मजिस्ट्रेट सीकर को सम्पूर्ण उपखण्ड क्षेत्र सीकर , राजपाल यादव उपखण्ड मजिस्टे्रट धोद सम्पूर्ण उपखण्ड क्षेत्र धोद, रेनू मीना उपखण्ड मजिस्ट्रेट फतेहपुर को सम्पूर्ण उपखण्ड क्षेत्र फतेहपुर, सुशील कुमार सैनी तहसीलदार फतेहपुर को सम्पूर्ण उपखण्ड क्षेत्र रामगढ़ सेठान, नरेश सिंह तंवर उपखण्ड मजिस्ट्रेट नीमकाथाना को सम्पूर्ण उपखण्ड क्षेत्र नीमकाथाना, डॉ.कुलराज मीणा उपखण्ड मजिस्ट्रेट लक्ष्मणगढ़ को सम्पूर्ण उपखण्ड क्षेत्र लक्ष्मणगढ़, ब्रह्यलाल जाट उप खण्ड मजिस्ट्रेट श्रीमाधोपुर को उपखण्ड क्षेत्र श्रीमाधोपुर (थाना क्षेत्र रींगस को छोड़कर), सुमन देवी तहसीलदार श्रीमाधोपुर को सम्पूर्ण उपखण्ड क्षेत्र रींगस, भागीरथ साख उपखण्ड मजिस्ट्रेट खण्डेला को सम्पूर्ण उपखण्ड क्षेत्र खण्डेला, मनोज कुमार मीणा उपखण्ड मजिस्ट्रेट दांतारामगढ़ को उपखण्ड क्षेत्र दांतारामगढ़ (थाना लोसल एवं खाटूश्यामजी क्षेत्र को छोड़कर), हरि सिंह राव तहसीलदार दांतारामगढ़ को सम्पूर्ण थाना क्षेत्र लोसल, ज्वाला सहाय मीणा नायब तहसीलदार पलसाना को सम्पूर्ण थाना क्षेत्र खाटूश्यामजी में ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। नियुक्त सभी ड्यूटी मजिस्ट्रेट पुलिस प्रशासन से समन्वय बनाये रखते हुए अपने अपने नियुक्ति क्षेत्र में कानून व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सद्भाव बनाये रखने के निमित समस्त समुचित प्रबन्ध करते हुए प्रत्येक घटनाक्रम से जिला मजिस्ट्रेट को निरन्तर सूचित रखेंगे। छोटी से छोटी घटना को गंभीरता से लिया जाकर इस पर त्वरित कार्यवाही विधि अनुसार करेंगे। जिन तहसीलदारान को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त नहीं किया गया है वे भी उपखण्ड मजिस्ट्रेट के सम्पर्क में रहेंगे तथा उनके निर्देशानुसार ड््यूटी करेंगे।