जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल ने रविवार को मतदाता सूचियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2019 के विशेष शिविर का सीकर शहर में मतदान केन्द्र संख्या 95, सांवली के 78,79, धोद के 126,127,137,138,139 का आकस्मिक निरीक्षण कर बीएलओ को मतदाता सूची में नये मतदाताओ के नाम जोड़ने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए । उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश ने बताया कि फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2019 के तहत विशेष शिविर 13 जनवरी 2019 को निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार जिले के समस्त मतदान केन्द्रों पर आयोजित किये गये । उन्होंने बताया कि जिले की सीकर, धोद एवं लक्ष्मणगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के 35 मतदान केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लगभग समस्त मतदान केन्द्रों पर बीएलओ मुस्तेदी से कार्य करते हुए पाये गये। निरीक्षण के दौरान समस्त बीएलओ को मृत मतदाताओं के नाम चिन्हित करके उनकी सूची बनाकर संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को मतदाता सूची के नाम हटाने के लिए आवश्यक रूप से प्रस्तुत कर उनके नाम मतदाता सूची से हटवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। दौहरी प्रविष्टि होने वाले मतदाताओं को भी चिन्हित करने के निर्देश दिये गये। विधानसभा क्षेत्र सीकर के बूथ संख्या 88 एवं 89 के बीएलओ ने निरीक्षण के दौरान अवगत कराया कि उन्होंने मृत मतदाताओ को चिन्हित कर सूची काफी समय पहले निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी(एस.डी.एम )सीकर के कार्यालय में प्रस्तुत कर दी थी लेकिन कार्यालय से मृत मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से नहीं हटाये गये है, जिसे गम्भिरता से लेते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने मौके से ही दूरभाष पर निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एस.डी.एम) सीकर को तुरन्त कार्यवाही करवाने के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान ग्राम जाजोद (लक्ष्मणगढ़) की राजकीय उच्च मा. विद्यालय जाजोद का निरीक्षण करने पर पाया कि बूथ संख्या 25 के बीएलओ जावेद मियादार, अध्यापक अपने निर्धारित बूथ राजकीय बालिका मा. विद्यालय जाजोद में नहीं बैठकर राजकीय उच्च मा. विद्यालय जाजोद में बैठकर कार्य करते हुए पाये गये। इसके साथ ही बूथ संख्या 24 के बीएलओ सोहन सिंह, मतदान केन्द्र से अनुपस्थित पाये गये। जिस पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने गम्भीरता से लेते हुए दोनों बीएलओ को नोटिस जारी करने के लिए निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एस.डी.एम )लक्ष्मणगढ़ को निर्देशित किया।