जिला प्रभारी मंत्री एवं तकनीकी शिक्षा, संस्कृत शिक्षा, सूचना एवं जनसम्पर्क राज्य मंत्री सुभाष गर्ग ने रविवार को सर्किट हाऊस,चूरू में जनसुनवाई की तथा इस दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, श्रम, खेल, बिजली, पानी, खाद्य सुरक्षा जैसे सभी विषयों पर प्रमुखता से अपने विचार रखते हुए संबंधित अधिकारीयों को तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिये। गर्ग ने कहा कि चूरू के जिला अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज की कार्यशैली को जल्द से जल्द दुरूस्त किया जावे। उन्होंने कहा कि अस्पताल में जरूरी दवाओं की आपूर्ति हर हाल में सुनिश्चित की जावे। उन्होंने कहा कि डाक्टरों के अस्पताल में ठहराव का समय सुबह 9 से सायं 3 बजे तक निर्धारित किया जावे तथा सभी जरूतमंद मरीजो को समय पर ईलाज दिया जावें। श्री गर्ग ने अस्पताल के सभी मुख्य द्वारों पर सीसीटीवी लगवाने के निर्देश भी दिये। गर्ग ने ई-मित्र आऊट लेटो के संचालन मे लापरवाही और मनमानी पर कहा कि ई-मित्रों का औचक निरीक्षण किया जावे तथा डीओआईटी के सहयोग से इन पर नकेल कसी जावे। उन्होंने कहा कि ई-मित्रों पर हो रहे भष्ट्राचार पर लगाम लगाने के लिए स्टिंग ऑपरेशन करवाए जाए तथा सेवा प्रदान करने की रेट लिस्ट डिस्प्ले करवाई जावे ताकी आम नागरिकों से मनमानी फीस नहीं वसूली जा सके। गर्ग ने जनसुनवाई में आई समस्याओं को ध्यान मे रखते हुऎ अधिकारियों से कहा कि सरकार का प्राथमिक लक्ष्य है, सुशासन को अंतिम पंक्ति के नागरिक तक पहुचाना। इसलिए सभी अधिकारी इस लक्ष्य की प्राप्ति में सकारात्मक भागीदारी निभाए। सभी अधिकारी फिल्ड विजिट कर आम आदमी की समस्या से स्वःम रूबरू होवे ताकी संवेदनशील प्रशासन का सपना साकार हो सके। गर्ग ने कहा कि चूरू की जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करवाना हमारा लक्ष्य है इसलिए आगामी महिनो में दो बार जन सुनवाई की जावेगी तथा ब्लॉक स्तर पर जा-जाकर आम जनता की समस्याओं से मुखातिब होकर हल निकालने की हर संभव प्रयास किये जायेगे।