ताजा खबरशिक्षासीकर

सीकर पीसीपी के विद्यार्थियों की शानदार सफलता पर उत्सव का माहौल

 नीट-2018 में पालवास रोड़, सीकर स्थित नीट-एम्स एवं आईआईटी-जेईई कोचिंग संस्था पीसीपी के विद्यार्थियों ने शानदार सफलता हासिल की है। कुल प्रविष्ठ 346 विद्यार्थियों में से 50 से अधिक विद्यार्थियों को गवर्नमेंट एमबीबीएस मिलेगी। पीसीपी के प्रकाश चन्द्र यादव ने अखिल भारतीय स्तर पर ओबीसी वर्ग में 229 वीं रैंक, दीपक ने 607 वीं रैंक, हेमलता गोस्वामी ने 685 वीं रैंक, कल्पना सिंह ने 871 वीं रैंक, रिंकू ने 1061 वीं रैंक, सानिया बानो ने अखिल भारतीय स्तर पर सामान्य वर्ग में 2839वीं रैंक, साक्षी जिंदल ने 3450 वीं रैंक, अक्षय खांडल ने 3583 वीं रैंक, रजनी शर्मा ने 4032 वीं रैंक, गौरव ने 4444वीं रैंक, निमिषा जैन ने 4840वीं रैंक, विशाखा जोशी ने 4976वीं रैंक हासिल किये। इसी प्रकार मुकेश सीवर ने ओबीसी वर्ग में 1490 वीं रैंक, हिमांशु सिंह ने 1692 वीं रैंक, अन्नू कुमारी ने 1819 वीं रैंक, संजू ढाका ने 2283वीं रैंक, परमाराम सारण ने 2452वीं रैंक, आदित्य नाडिया ने 2679 वीं रैंक, एकता कुमारी ने 2864 वीं रैंक, सुनील मनकस ने 3121 वीं रैंक, मनीषा कुमारी ने 3551वीं रैंक, पुष्पेन्दर लाम्बा ने 3545वीं रैंक हासिल की है। एसटी वर्ग में प्रशान्त मीणा ने अखिल भारतीय स्तर पर 85 वीं रैंक, रवीन्द्र मीणा ने 610वीं रैंक, अशीष मीणा ने 875वीं रैंक, एससी वर्ग में रित्विक बोहरा ने 780 वीं रैंक, विपिन परिहार ने 847 वीं रैंक, सुभम अटवाल ने 891 वीं रैंक, हरीश सेलवाल ने 939वीं रैंक हासिल किये है। नीट-2018 में बड़े अनुपात में गवर्नमेंट एमबीबीएस में चयन पर पीसीपी में उत्सव का माहौल रहा। चयनित विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को माल्यार्पण, साफा पहनाकर एवं स्मृति चिहï्न देकर सम्मानित किया गया। शानदार आतिशबाजी की गयी। विद्यार्थियों ने डीजे की धुन पर जमकर डांस किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button