राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के एक्शन प्लान के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष व जिला एवं सेशन न्यायाधीश अय्युब खान के मुख्य आतिथ्य में विश्व पर्यावरण दिवस पर एडीआर परिसर में वृक्षारोपण कर विधिक साक्षरता शिविर एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें सम्बोधित करते हुए सीजेएम अय्युब खान ने पर्यावरण का संरक्षण करने एवं आने वाली पीढ़ी के लिये शुद्ध वातावरण के लिए ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने का आह्वान किया। पूर्णकालिक सचिव विकास ऐचरा ने कहा कि पृथ्वी पर जिस प्रकार से प्राकृतिक संसाधनों का अन्धाधुंध दोहन कर हम पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे है व प्रकृति में असंतुलन पैदा करता है। अत: अच्छे भविष्य के लिये प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वह आवश्यकता से अधिक प्राकृतिक संसाधनों का दोहन न करे तथा पर्यावरण का संरक्षण करे। इस अवसर पर सुरेश चन्द बंसल, न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय, रामचरण मीणा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट व महेश्वरी बरोड़, न्यायिक मजिस्ट्रेट ने वृक्षारोपण किया।