चुरूताजा खबर

चूरू में ई-सखी योजना से महिलाएं होगी हाईटेक

सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग की ओर से मंगलवार को जिला परिषद सभागार में ई-सखी योजना प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एसीपी नवीन गुप्ता ने बताया कि प्रशिक्षण में सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग तथा आर्थिक सांख्यिकी विभाग के ब्लॉक कार्यालय में कार्यरत कार्मिकों सहित चूरू जिले के आईटीजीके के 64 केन्द्रों के 80 से अधिक शिक्षकों ने भाग लिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के मास्टर ट्रेनर द्वारा विभिन्न योजनाओं जैसे ई-सखी योजना, भामाशाह योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, ई-मित्र योजना, ई.पी.डी.एस. योजना, राजधरा पोर्टल एवं राजस्थान सम्पर्क के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। एसीपी ने बताया कि ई-सखियों का प्रमुख उद्देश्य जिले के अधिक से अधिक लोगों को राज्य की विभिन्न योजनाओं से जोड़ कर उनकी डिजिटल माध्यम से प्रदायगी को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचा कर उनकी डिजिटल साक्षरता को बढावा देना है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button