विधानसभा चुनाव 2018 के लिए शुक्रवार को होने वाले चुनाव के लिए 2059 मतदान केन्द्रों के लिए करीब 8236 मतदान र्कमियों, पुलिसर्कमियों एवं सैक्टर, एरिया मजिस्ट्रेट, माइक्रों ऑब्र्जवर को मध्यान्ह से पूर्व चुनाव सामग्री एवं वोटिंग मशीन देने के बाद मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल ने बताया कि श्री कल्याण कन्या महाविद्यालय सीकर से 6 विधानसभा क्षेत्रों की रवानगी व आई.टी.आई मैदान से दो विधानसभा क्षेत्रों की रवानगी करवाई गई। उन्हाेंने बताया कि जिले में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान करवाने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है तथा फतेहपुर, दांतारामगढ़, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर के मतदान कर्मियों में काफी उत्साह नजर आ रहा है उन्हें तृतीय प्रशिक्षण भी दे दिया गया है जिसके द्वारा इनकों सभी कार्य बता दिए गये है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान दलों के कार्मिकों का आह्वान किया कि वे कर्तव्य निष्ठा से मतदान प्रक्रिया को स्वतंत्र एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न करावें। उन्होंने कहा कि मतदान सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था का माकुल प्रबन्ध किया गया हैं। मतदान दल कार्मिक छोटी-मोटी असुविधा को नजर अंदाज कर अपने दायित्वों का ईमानदारी सेे निर्वहन करें। उन्होंने बताया कि जिले भर में 2059 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिले में 395 मतदान केंद्र संवेदनशील मतदान केंद्र माने गए हैं तथा 156 मतदान केंद्रों पर सी ए पी एफ के जवान तैनात होंगे। जिले में कुल 19 लाख 85 हजार 809 मतदाता मतदान में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि 7 दिसम्बर को मतदान शांतिर्पूण संपन्न कराने के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था को भी अंजाम दिया गया हैं। पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने कहा कि पुलिस र्कामिकों से कहा कि वे अपनी ड््यूटी ईमानदारी से कर जिससे मतदाता अच्छे माहौल में वोट डाल सकें। उन्होंने शांतिर्पूवक व निर्भय होकर मतदान करने के लिए तैनात किये गये पुलिस बल की जानकारी भी दी।