ताजा खबरसीकर

श्री कल्याण मेडिकल कॉलेज में मेगा फ़ेस्ट “नर्वज़ 2023” आयोजित

सीकर, श्री कल्याण राजकीय मेडिकल कॉलेज सीकर के वार्षिक उत्सव “नर्वज-2023” का आयोजन 25 से 28 अक्टूबर को वरिष्ठ प्रोफेसर व प्रधानाचार्य डॉ. शिव रतन कोचर के सानिध्य में सम्पन्न हुआ । एम बी बी एस के वर्ष 2020 से 2023 बैच के छात्रों , रेजीडेंट चिकित्सकों व फैकल्टी व एस के अस्पताल के अन्य चिकित्सकों से भाग लिया। इस फेस्ट के दौरान अलग अलग दिन व समय पर स्पोर्ट्स इवेंट्स, कल्चरल इवेंट्स, लिटरेरी इवेंट्स,, इनफॉर्मल इवेंट्स इत्यादि का आयोजन हुआ।

प्रथम दिन 25 अक्तूबर को कॉलेज के प्रिंसिपल व नियंत्रक डॉ. शिव रतन कोचर द्वारा “नर्वज़ 2023” का उद्घाटन हुआ । बैच 2020 के प्रतिनिधि पुलकित शर्मा व दीक्षा अग्रवाल फ़ेस्ट के मुख्य -कॉर्डिनेटर रहे । फैकल्टी, अन्य चिकित्सकों,, रेसिडेंट्स व विद्यार्थियों ने फ़ैशन शो और कई कल्चरल प्रतियोगिताएँ जैसे सिंगिंग व डांसिंग का लुत्फ उठाया । स्पोर्ट्स में क्रिकेट , बास्केटबॉल , कबड्डी , वॉलीबॉल , एथैलिटीक्स और फुटबॉल प्रतियोगिताएं हुई ।
स्टूडेंट्स ने साहित्यिक प्रतियोगिताएँ जैसे की डिबेट, जस्ट ए मिनट और कविता लेखन में बढ़— चढ़कर भाग लिया । अंतिम दिन सारी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को कार्यवाहक प्रधानचार्य डॉ. जी एस. थालोड़ तथा अन्य सीनियर फैकल्टी व चिकित्सकों द्वारा सम्मानित किया गया ।
स्पोटर्समैन ऑफ़ द कॉलेज का अवार्ड बैच 2020 के मेडिकोज जयकुमार कुडी व बैच21 की संजू भूरिया को दिया गया व मिस्टर और मिस नर्वज़ का अवार्ड बैच 20 के आनंद शर्मा व बैच 21 की प्रकृति शर्मा को उनकी ओवरआल बेस्ट परफॉर्मेंस के आधार पर दिया गया । कॉलेज फैकल्टी की तरफ से सम्पूर्ण फेस्ट की कॉर्डिनेटर डॉ. शीबा सेठी ने पूरे कार्यक्रम में महती भूमिका निभाई। समुचित फ़ेस्ट सम्मानीय प्रिंसिपल डॉ शिव रतन कोचर, अधीक्षक डॉ महेंद्र खीचड़, अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. अशोक चौधरी, डॉ. जी. एस. थालोड़ , डॉ मितेश सागर, डॉ देवेंद्र दाधीच, डॉ रामरतन यादव, डॉ. जगदीश सीगड़, डॉ. यूसुफ़ अली देवड़ा,डॉ.जी एस बाजिया, डॉ मनसा राम सारण के मार्गदर्शन से सफल हुआ ।

Related Articles

Back to top button