सिंघाना [कृष्ण कुमार गाँधी ] हफ्तेभर से ई मित्र संचालकों द्वारा काम नही करने से आमजन अपने कामों को लकर परेशान हो रहा है। ईमित्र संचालक अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर 24 सितंबर से हड़ताल पर चल रहे है जिससे आमजन भामाशाह कार्ड, राशन कार्ड, खाद्य सुरक्षा फार्म, मृल निवास फार्म सहित राजस्व के कामों से संबंधित कामों के लिए भटक रहे है। मंगलवार को कस्बे के ई मित्र संचालकों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर यूनियन के नेतृत्व में बुहाना एसडीएम राधिका चौधरी को मांग पत्र सौंपकर कार्यवाही की मांग की। इस मौके पर रमेश नेहरा, विक्रम सिंह, विजेश योगी, मोहित सिंह, नरेश रांगेय, चंदु रायपुर, मुकेश नेहरा, विवेक मान सहित अनेक ईमित्र संचालक मौजूद रहे।