झुंझुनूताजा खबरपरेशानी

बुहाना ब्लॉक में 9 सूत्री मांगों को लेकर ई मित्र संचालकों का आंदोलन जारी

बुहाना [सुरेंद्र डैला ] 9 सूत्री मांगों को लेकर ई मित्र संचालकों का आंदोलन जारी है वही बुधवार को बुहाना ब्लॉक में ईमित्र संचालको ने दुकाने बंद कर सरकार का विरोध जता रहे हैं। सुरेन्द्र कड़वासरा के नेतृत्व में पंचायत समिति में ई मित्र संचालक अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। बुहाना की ई-मित्र विकास एवं प्रबंधन समिति द्वारा तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम विभिन्न मांगों का मांगपत्र सौंपा गया। ई मित्र संचालकों के अनिश्चित हड़ताल की वजह से ग्रामीण भी परेशान हो रहे हैं ई मित्रों का ट्रांजैक्शन रुका हुआ है और ई मित्र से संबंधित सभी कार्य पूर्ण रूप से बंद पड़े हुए। ई मित्र संचालकों का कहना है कि जब तक सरकार हमारी मांगों पर सहमति नहीं बताएगी। तब तक हम पीछे नहीं हटने वाले हैं और सरकार का पुरजोर विरोध करेंगे। इस मौके पर रमेश नेहरा, विक्रम रोहिला, चन्द्रभान, सत्यवीर, धर्मपाल, किशोरलाल गोठवाल, कुंदन सिंह, घनश्याम, राकेश कुमार, संदीप, दिनेश सिंह, संजय समेत अनेक संचालकों ने विरोध जताया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button