सिंघाना,[कृष्ण कुमार गाँधी] हवाई करंट आने से एक गरीब किसान के ऊंट की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को चिड़ावा बाईपास से गुजर रही 132 केवी की लाईन के निचे से जा रही 11 केवी की लाईन में हवाई करंट बनने से सडक़ किनारे खड़े ऊंट की मौत हो गई। देवीपुरा निवासी संदीप पुत्र हुक्मीचंद जाट मजदुरी करने के लिए अपना ऊंटगाड़ा लेकर सिंघाना आ रहा था उसने अपना ऊंटगाड़ा बाईपास पर सडक़ किनारे खड़ा कर दिया तभी अचानक से ऊंट थरथरा कर जमीन पर गिर पड़ा और काफी देर तड़पने के बाद उसकी मौत हो गई पशु चिकित्सक डॉ. यादवेन्द्र महला ने ऊंट की मौत करंट से होना बताया। सुचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया व पिडि़त किसान को मुआवजा दिलाने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे तो कोई बड़ा हादसा होने से जनहानी भी हो सकती हे। मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारियों व पुलिस ने ग्रामीणों को शांत किया।