सूरजगढ़,[कृष्ण कुमार गाँधी],जिले के सूरजगढ़ थाने के शहीद कांस्टेबल चंद्रभान की 8वीं पुण्यतिथि शनिवार को श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। तहसीलदार मांगेराम पूनिया, प्रधान सुभाष पूनिया, सूरजगढ थानाधिकारी कमलेश चौधरी व पूर्व पालिकाध्यक्ष सुरेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों व स्थानीय लोगों ने थाना परिसर में बने शहीद स्मारक पर शहीद की प्रतिमा पर पुष्प चढाकर याद किया गया। इस दौरान शहीद के परिजनों का सम्मान भी किया गया। गौरतलब हो कि कांस्टेबल चंद्रभान 9 जून 2010 को सूरजगढ़ थाने में तैनात थे और उस दिन छुट्टी पर अपने घर काजला गए हुए थे तभी उन्हे सुचना मिली की बलौदा में कुछ हथियार बंद लुटेरों ने बैंक लूट की घटना को अंजाम दे दिया। वो घर से सीधे घटनास्थल पर दोड़े और जान की परवाह किए बैगर उन लुटेरों से भीड़ गए घटना में वो लुटेरों की गोली का शिकार हो गए थे। इस मौके पर थानाधिकारी कमलेश चौधरी ने बताया की शहीद कांस्टेबल राजस्थान पुलिस के प्रथम शहीद हुए है उनकी शहादत ने हमें गौरव दिया है। पुलिस व आमजन को उनसे प्रेरणा मिलती है।