सोमवार को ढ़ाढोत कलां गांव में श्रद्धालुओं ने गोसाई जी महाराज के मंदिर में मत्था टेेककर मन्नत मांगी। मेले में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा महिलाएं अपने बच्चों को लेकर उनके स्वस्थ रहने की कामना कर रही थी। सरपंच प्रतिनिधि रमेश पायल ने बताया मेले की पूर्व संध्या पर रविवार रात को हरियाणा के प्रसिद्ध गायक कलाकारों द्वारा बाबा के भजनों की प्रस्तुतियां दी गई, मेले में दगंल का आयोजन किया गया जिसमें नामी गिरामी पहलवानों ने अपने दांव पेंच दिखाए विजेता पहलवानों को आकर्षक ईनाम प्रदान किए। ग्रामीणों की तरफ से मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, चिकित्सा की नि:शुल्क व्यवस्था की गई।