झुंझुनूताजा खबरधर्म कर्म

झुन्झुनू बजरंग दल पहुँचा बूढा अमरनाथ

जम्मू से 246 किमी दूर पूछ घाटी में स्थित बूढा अमरनाथ चटानी बाबा के दर्शन करने पर भी 2004 में उग्रवादियों ने धमकियां दे डाली थी। बजरंगदल ने तत्काल चुनौती स्वीकार कर बजरंगिओ को बूढा अमरनाथ पहुँचने का आह्वान किया। तत्काल देश भरसे पचास बजरङ्गी यहाँ पहुँच गये। झुन्झुनू जिला बजरंग दल भी तभी से लगातार इस अखिल भारतीय यात्रा में अपनी सहभागिता निभाता आ रहा है। आज प्रान्त मठ मन्दिर प्रमुख रामानंद पाठक व जिला मंत्री सी एम भार्गव के नेतृत्व में जिला बजरंगदल के चौदह कार्यकर्ता चालीस बसों के काफिले में राजस्थान व गुजरात बजरंगदल यात्रा का नेतृत्व कर रहे जयपुर प्रान्त बजरंगदल संयोजक अशोकसिंह राजावत के साथ आज चटानी बाबा के दर्शनार्थ पहुँचे आजके यात्रा जत्थेमें 1600 बजरंगदल व दुर्गवाहिनी की बहिनो लोरनघाटी में स्थित लोरन नदी में स्नान कर चटानी बाबा के दर्शन किये। सम्पूर्ण भारत से रक्षाबंधन तक अलग अलग तिथियों में बजरङ्गी यहाँ पहुँच कर उग्रवादियों की चुनोती स्वीकार करेंगे। जिले से इस यात्रा में सह संयोजक अशोक प्रजाति, मीडिया प्रभारी अशोक कुमावत,थोई से भवानीशंकर , सुनील शर्मा व बोदूराम, झुन्झुनू से सह मन्त्री महाबीर शर्मा, कैलाश कुमावत, विक्रम आर्य, नंदलाल सैनी व अमित सैनी इत्यादि गए है। भारतीय सेना के जवान सम्पूर्ण यात्रा मार्ग पर सुरक्षा के साथ साथ जलपान की व्यवस्था भी कर रहे थें व भारत माता की जय व वन्देमातरम के उद्घोष के साथ आगामी यात्रा के लिये विदाई दे रहे थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button