झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

समाज की प्रतिभाओ को किया सम्मानित

मेघवाल समाज की

झुंझुनू, मेघवंशीय समाज चेतना संस्थान झुंझुनू व अंबेडकर आदर्श वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ मल्टीपल सोसाइटी आवाम ग्रुप बुडाना के संयुक्त तत्वाधान में आज राजस्थान सरकार द्वारा जिला स्तर पर आयोजित नृत्य प्रतियोगिता में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली अनोखी सिरोवा पुत्री रोहिताश का सम्मान किया गया। अनोखी कुमारी ने राज्य स्तर पर भी अपने नृत्य की प्रस्तुति दी। साथ ही इंस्पायर अवॉर्ड मानक योजना 2019-20 में चयन होने पर कृष्ण कुमार पुत्र रोहिताश सिरोवा का सम्मान किया गया। अनोखी व कृष्ण कुमार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बुडाना में अध्ययनरत हैं तथा चौधरी राधेश्याम जोधाराम राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में अध्ययनरत अनुप्रिया पुत्री जयलाल मेघवाल को माला पहनाकर, बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा, लाइफ ऑफ मिशन बाबासाहेब की पुस्तक व मिठाई खिलाकर सभी सदस्यों द्वारा सम्मान किया गया। यह तीनों बच्चे गांव के सरकारी विद्यालय में अध्यनरत है। इंस्पायर अवार्ड मानक योजना 2019-20 के तहत कृष्ण कुमार व अनुप्रिया को राजस्थान सरकार द्वारा 10000 रु की नकद राशि दी जाएगी। इस दौरान मेघवंशीय समाज चेतना संस्थान झुंझुनू के जिला संयोजक रामनिवास भूरिया, डॉ निमिष नेमिवाल, आवाम ग्रुप अध्यक्ष सीताराम बास बुडाना, कोषाध्यक्ष पंकज,व्याख्याता सुमेर सिंह, अध्यापक निरंजन शर्मा, हरिराम,जगदीश प्रसाद, रवि कुमार, रामजीलाल, दुलीचंद, रोहिताश, अमित, विकास किलानिया, विशाल, धर्मपाल, राकेश, कविवर उमेश, विजेंद्र, प्रतिभा, सविता,युवराज सहित अनेक ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button