सोभासरिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में मैकेनिकल विभाग के अन्तिम वर्ष के छात्र रवि कुमार, विक्रम कुमार चेजारा, संदीप कुमावत, वाजिद गौड़ तथा राहुल ने बढ़ते प्रदुषण कम करने तथा ईंधन की खपत को बचाने के दृष्टिकोण से एक ऐसे फार्कलिफ्ट टू-व्हिलर का निर्माण किया है। यह टू-व्हिलर ईलेक्ट्रिक ऊर्जा से चलता है इसमें 12 वोल्ट की चार बैटरीयो का इस्तेमाल किया गया है तथा इसको बिजली से चार्ज किया जा सकता है। एक बार फूल चार्ज करने पर यह टू-व्हिलर 6-8 किलोमीटर चल सकेगा। इसका उपयोग कारखानों में 80 से 100 किलोग्राम वजन तक के माल ढुलाई के लिए आसानी से किया जा सकेगा। इस टू-व्हिलर का निर्माण प्रोफसर राजेश कुमार के निर्देशन में किया गया है।