आज के तनाव में आर्थिक युग में हंसी का महत्व बहुत ज्यादा है लोगों को हंसी के मौके ढूंढने लोगों को हास्य के मौके ढूंढते रहना चाहिए। ताकि जीवन को तनाव मुक्त रखा जा सके हास्य कवि सम्मेलन इसी तनाव और जीवन को खुशनुमा बनाने का काम करता है। स्थानीय रानी सती गार्डन में शुक्रवार को यह बात आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों को संबोधित करते हुए राजस्थान ब्राह्मण महासभा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष ललित मिश्रा ने कही उन्होंने कहा है कि यह कवि सम्मेलन सीकर के सुधि शब्दों को ध्यान में रखकर ही आयोजित किया जा रहा है। जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के कवि काव्य पाठ करेंगे। इससे पहले प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए राजस्थान ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे संगठन की ओर से विराट हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 5 मई को होने वाले इस कवि सम्मेलन का आयोजन रानी सती गार्डन में किया जाएगा संाय 7 बजे शुरू यह कवि सम्मेलन देर रात्रि तक चलेगा। पांडे ने बताया कि इस कवि सम्मेलन में प्रसिद्ध हास्य कवि संपत सरल, सुरेश अलबेला, राजेंद्र मालवीय, कविता तिवारी अपनी प्रस्तुति देंगे। संचालन शेखावाटी के प्रसिद्ध कवि हरीश हिंदुस्तानी हिंदुस्तानी करेंगे।
बालीवुड के कलाकार मयंक मिश्रा भी रहेंगे मौजुद सुपर स्टार आमिर खान की आनें वाली फिल्म ठगस आफ हिन्दुस्तान के कलाकार एवं स्वच्छ भारत अभियान के सुपर स्टार अमिताभ बच्चन के एड में साथ भूमिका निभाकर अपनी पहिचान बनानें वालें बगड़ (झुंझुनूं) के लाडलें मयंक मिश्रा भी हास्य कवि सम्मेंलन में शिरकत करेंगें ।