चूरू, घांघू ग्राम पंचायत मुख्यालय स्थित राजीव गांधी आईटी सेंटर में बुधवार को ग्रामसभा का आयोजन सरपंच विमला देवी दर्जी की अध्यक्षता में किया गया। ग्राम सभा में महात्मा गांधी नरेगा, प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत मिशन योजनान्तर्गत समस्त कार्यो एवं व्यक्तिगत लाभार्थी के कायोर्ं का सामाजिक अंकेक्षण किया गया। प्रभारी सहायक विकास अधिकारी सोहनलाल धायल ने सामाजिक अंकेक्षण व ग्रामसभा की मॉनिटरिंग की। ग्रामसभा की अध्यक्षता कर रही सरपंच विमला देवी दर्जी ने ग्रामसभा का महत्व बताया। ग्राम विकास अधिकारी मुकेश ने सामाजिक अंकेक्षण का भौतिक सत्यापन करवाया। प्रिंसिपल जगदीश खेड़ीवाल, राजेन्द्र मीणा, उप सरपंच पूर्णसिंह शेखावत, डॉ. ज्योति मीणा, समाजसेवी महावीर नेहरा ने विचार व्यक्त किए। सोशल ऑडिट टीम के पवन कुमार ने सामाजिक अंकेक्षण किया। महेंद्र कुमार व विपुल शर्मा ने जल जीवन मिशन की जानकारी दी। गुलशन भार्गव, हंसराज हुड्डा, रामलाल फगेड़िया, कृषि पर्यवेक्षक कर्मवीर गोदारा, परमेश्वरलाल दर्जी, व्याख्याता डॉ. सुनील कुमार, सोशल ऑडिट टीम, महादेव जांगिड़, केसरदेव गुरी, अशोक मेघवाल, गुमानाराम मांझू, सलीम मिस्त्री, आजम खां, यूसुफ खान, सफी मोहम्मद, मुस्ताक खान, बीरबल नोखवाल, फतेह मोहम्मद, सत्यप्रकाश मीणा, अजय जांगिड़, राजवीर सिंह राठौड़, शिशपाल गोदारा, नजीर खान, संजय दर्जी, तेजपाल मेघवाल, इस्लाम खान, गिरधारी बरड़, देवेंद्र राहड़ सहित सैंकड़ो लोग मौजूद थे।