चुरूताजा खबर

गौशाला संचालकों की प्रशिक्षण बैठक गुरुवार को

चूरू, राज्य सरकार द्वारा देय सहायता हेतु गौशालाओं की ओर से किये जाने वाले ऑनलाईन आवेदन के सम्बन्ध में समस्त पात्र गौशालाओं के संचालकों को प्रशिक्षण प्रदान किये जाने के लिए एक दिवसीय बैठक का आयोजन गुरुवार 24 अगस्त को जिला मुख्यालय स्थित दादाबाड़ी भवन में दोपहर एक बजे आयोजित की जाएगी।

डॉ. मेवाराम संयुक्त निदेशक ने बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 प्रथम चरण माह अप्रैल से जुलाई 2023 की सहायता हेतु गौशालाओं द्वारा किये जाने वाले ऑनलाईन आवेदन को लेकर यह प्रशिक्षण बैठक होगी। बैठक में गौशालाओं पदाधिकारियों को ऑनलाईन आवेदन के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया जाएगा। गौशाला से सम्बन्धित तहसीलवार सूचना भी बैठक में रखी जाएगी, जिसे गौशाला संचालक देख सकेंगें। गौशाला प्रभारी डॉ निरंजन चिरानिया ने बताया कि समस्त गौशाला संचालकों को अपने अधिकतम 02 प्रतिनिधियों को बैठक में भेजने के लिए कहा गया है। बैठक में गौशालाओं को सहायता हेतु ऑनलाईन आवेदन करने की प्रक्रिया के सम्बन्ध में मौके पर प्रशिक्षण दिया जायेगा। बैठक की व्यवस्था गौशाला संघ चूरू एवं राजस्थान गौ सेवा समिति चूरू के द्वारा की जाएगी।

Related Articles

Back to top button