झुंझुनू, सामाजिक संस्था एफर्ट्स का चैक वितरण समारोह 24 को अंबेडकर भवन में मनाया जाएगा । एफर्ट्स संस्था झुंझुनूं जिले के अनुसूचित जाति के बच्चों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रही है। सामाजिक संस्था एफर्ट्स कोर कमेटी सदस्य लेखराज उतरासर व डॉक्टर अरविंद नारनोलिया ने जानकारी देते हुए बताया की झुंझुनू जिले में शिक्षा के क्षेत्र में एक अभूतपूर्व पहल करने वाली संस्था एफर्ट्स के कार्यकर्ता संस्था का स्थापना दिवस 24 सितंबर को सुबह 9:30 बजे अंबेडकर भवन झुंझुनू में मनाएंगे। इस दिन अनुसूचित जाति के चयनित वंचित प्रतिभावान 45 बच्चों को चेक वितरित करके आगे की पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप उपलब्ध करवाई जाएगी। कोर कमेटी सदस्य डॉक्टर राकेश माहिच एवम् डॉक्टर महेश सरोवा ने बताया की संस्था शिक्षक,पटवारी,ग्राम सेवक,पुलिस,नेवी,आर्मी,एयरफोर्स इत्यादि परीक्षाओं की कोचिंग के लिए अधिकतम 15000 की स्कॉलरशिप और नीट,आईआईटी,आरएएस, यूपीएससी आदि की कोचिंग के लिए अधिकतम ₹30000 की स्कॉलरशिप दी जाएगी। चेक वितरण समारोह के बाद हाल ही में अध्यापक लेवल प्रथम में चयनित पूजा पातुसरी की अंबेडकर भवन झुंझुनूं से पातुसरी तक रैली निकाली जाएगी।