झुंझुनूताजा खबर

समाजसेवी ने बेटे के रिश्ते पर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

सूरजगढ़, भोबिया गाँव के समाजसेवी इंद्र सिंह शिल्ला ने शिक्षा विभाग में कार्यरत अपने बेटे हितेश शिल्ला के रिश्ते (मंगनी) पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए फलदार व छायादार पौधे भेंट किये और गणमान्य लोगों की मौजूदगी में गाँधी कृषि फार्म कुम्हारों का बास सूरजगढ़ में वृक्षारोपण किया। शिक्षाविद् अशोक शिल्ला ने कहा- पर्यावरण मानव जीवन पद्धति के लिए यदि अनिवार्य अंग है तो इसका संरक्षण और बचाव भी मानव का परम कर्त्तव्य बन जाता है। पर्यावरण संरक्षण मानवीय जीवन के लिए अति आवश्यक विषय-वस्तु बन गया है। शादी विवाह व हर मौके पर पर्यावरण की दिशा में अनेक प्रयास एवं आन्दोलन अनवरत जारी रहना चाहिए। शिक्षाविद् व सामाजिक कार्यकर्ता मनजीत सिंह तंवर ने बताया कि समाज सेवी इंद्र सिंह शिल्ला के बेटे हितेश शिल्ला का रिश्ता आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष, सामाजिक चिंतक, दार्शनिक, विचारक, पत्रकार व लेखक धर्मपाल गाँधी की बेटी अंजू गाँधी से तय हुआ है। रविवार को मंगनी की रस्म पर इन्द्र सिंह शिल्ला ने बेटी वाले परिवार को पौधे भेंट किये और वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए हर वर्ष नये पेड़ लगाने का संकल्प लिया। समाजसेवी इंद्र सिंह शिल्ला ने इस मौके पर अपने बेटे की शादी बिना दहेज करने का फैसला लिया। एडवोकेट हजारीलाल सुनिया, युवा नेता रणवीर सिंह बुडानिया, युवा जाट महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय मील, काजड़ा सरपंच मंजु तंवर, समाजसेवी मनोहर लाल मोरदिया, कर्मवीर मान, कृष्ण कुमार शर्मा, अरविंद बाडेटिया, राधेश्याम बाकोलिया, सज्जन कुमार आदि गणमान्य लोगों ने समाजसेवी इंद्र सिंह शिल्ला के फैसले की सराहना करते हुए समाज सुधार की दिशा में शानदार प्रयास बताया। बेटे का रिश्ता होने पर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प और बिना दहेज के शादी निश्चित ही एक अनूठी पहल है। इस मौके पर मनोज कुमार जिलोवा, ईश्वर सिंह शिल्ला, महेंद्र लोहिया, सुनीता लोहिया, कनुप्रिया, प्रेमलता, सुमन, मंजू देवी, ललिता देवी, सुमन देवी, हरिराम शिल्ला, सुबे सिंह शिल्ला, विनोद शिल्ला, हीरालाल लूनिया, आशीष शिल्ला, विक्रम शिल्ला, पूर्व सरपंच मास्टर लीलाराम, पूर्व पंचायत समिति सदस्य चाँदकौर, देवरोड़ सरपंच प्रतिनिधि अनूप नेहरा, धर्मपाल गाँधी, रणवीर सिंह ठेकेदार, हनुमान, दलीप नारनोलिया, होशियार सिंह, राम सिंह, राजेंद्र कुमार गाँधी, सुनील कठानिया, दरिया सिंह, उम्मेद सिंह, महेश शिल्ला, रघुवीर जाखड़, कृष्ण कुमार रांगेरा, सतवीर बैरासर, किशोर जाखड़, उम्मेद सिंह शिल्ला, राजेंद्र जाखड़, सतीश कुमार, रवि कुमार, कपिल देव, दिनेश, रामनिवास कुमावत, जय सिंह रांगेरा, सुनील आदि अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के समापन पर गाँधी परिवार ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button