उदयपुरवाटी थाना अधिकारी का हुआ स्थानांतरण
उदयपुरवाटी, कस्बा के थानाधिकारी की बेहतरीन छवि के चलते अल्पसमय में आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय पैदा करने वाले थानाधिकारी भंवरलाल कुमावत का झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी से सीकर जिले में स्थानांतरण हो गया। थाना परिसर में समाजसेवी लोगों द्वारा इन अच्छी छवि को देखकर थाना परिसर में विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित कर सीआई को साफा व पुष्प माला पहनाकर विदाई दी। साथ ही सभी ने कुल की देवी मां शाकंभरी का फोटो देकर सम्मान किया। आपको बता दें कि उदयपुरवाटी थाना अधिकारी भंवरलाल कुमावत ने थाने पर ज्वाइन करने के बाद से संवेदनशील इलाके माने जाने वाले क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए आमजन में विश्वास व अपराधियों में भय का महौल सार्थक करते हुए, एक-एक कर वारदातों का खुलासा करते हुए वांछित अपराधियों को पकड़ने में सफल रहे हैं। जिससे अपराधियों में खौफ पैदा हुआ। 15 साल पुराने मामलों में भी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। थानाधिकारी भंवरलाल कुमावत के समय में थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रही। थानाधिकारी कुमावत का क्षेत्र में अच्छा काम करने पर डीजीपी डिस्क से भी जयपुर में सम्मान हो चुका है। इस दौरान विदाई समारोह कार्यक्रम में समाज सेवी नितेश सैनी, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष ललित सोनी, धुड़मल सैनी, शाकम्भरी से दिनेश शर्मा, पवन शाह, पवन कुमावत, पार्षद शिवदयाल स्वामी, अनिल सैनी, चेतन गहलोत, राहुल मीणा, रमाकांत मित्तल, पत्रकारों में विकास योगी, विकास कनवा, राजस्थान मिडिया जर्नलिस्ट यूनियन जिला सचिव कैलाश बबेरवाल, शंकर शर्मा, मुकेश वर्मा, बी.आर गुर्जर सहित युवाओं ने सम्मान किया।