जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने उड़सर लोडेरा में की जनसुनवाई, विद्यालय का किया अवलोकन, पूलासर में स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण, दिए निर्देश
चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने कहा है कि आमजन से प्राप्त होने वाली शिकायतों को संवेदनशीलता से निस्तारित करें ताकि उन्हें परेशानी न हो। उपलब्ध संसाधनों व मैनपावर का उपयोग कर टाइमलाइन निर्धारित कर शिकायतों का निस्तारण करें। जिला कलक्टर सत्यानी ने गुरुवार को सरदारशहर पंचायत समिति की उड़सर लोडेरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आईटी सेंटर में जनसुनवाई कर जन अभाव अभियोग सुने और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।जिला कलक्टर ने अधिकारियों से कहा कि शिकायतों का निस्तारण में टीम गठित कर प्रभावी कार्यवाही की जाए और प्रयास रहे कि आमजन का संतुष्टि स्तर बेहतर हो। आमजन के लिए बिजली, पानी, चिकित्सा सहित आवश्यक सेवाओं का पर्याप्त प्रबंधन किया जाए।जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने बिजली, बिजली खम्बों से ढीले हुए तार, पेयजल की कमी, जलभराव, ग्रामीण सड़क तथा अतिक्रमण से जुड़े मामले जिला कलक्टर के समक्ष रखे। जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को यथाशीघ्र समस्याओं के निस्तारण हेतु निर्देश दिए।इससे पूर्व जिला कलक्टर सत्यानी ने ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण कर विद्यालय में संचालित स्मार्ट क्लासेज व स्मार्ट टी.वी. के द्वारा विद्यार्थियों को शिक्षण, विद्यालय की साफ-सफाई, विद्यार्थियों को दिए जाने वाले मिड-डे-मील की जानकारी प्राप्त कर निर्देश दिए। प्रधानाचार्य इंद्राराम राव ने विद्यालय व्यवस्था व नवाचार की जानकारी दी। इसी क्रम में जिला कलक्टर ने पूलासर ग्राम पंचायत के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र में उपस्थित मरीजों से संवाद कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली तथा प्रभारी को आवश्यक सुधार के दिशा-निर्देश प्रदान किए। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी हरिसिंह शेखावत, सरपंच भागीरथ सारण, अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता, हल्का पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी सहित अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित रहे।