सुजानगढ़ में
सुजानगढ़, सूदखारों के दबाव में आकर मो. आरिफ द्वारा आत्महत्या किये जाने के मामले में जनाक्रोश सडक़ों पर आता जा रहा है, लेकिन मामले में अब तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। शहर के गांधी चौक में सोमवार को सैंकड़ों लोगों व महिलाओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सांकेतिक धरना दिया। धरने पर बैठे पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा ने बताया कि स्थानीय विधायक के दबाव में पुलिस प्रशासन आरोपियों को गिरफ्तार करने से कतरा रहा है, जबकि वे सामाजिक न्याय विभाग के मंत्री हैं और जनता न्याय के लिए उनके गृह क्षेत्र में दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है, इससे ज्यादा और विडंबना की क्या बात होगी। वहीं नगरपालिका के पूर्व उपाध्यक्ष मो. मुस्तफा ने भी बताया कि मेरे साथ सूदखोरों द्वारा किये गये अत्याचार पर अगर पुलिस कार्यवाही करती, तो मो. आरिफ जैसे व्यक्ति को आत्महत्या करने की कोई जरूरत नहीं पड़ती। वहीं पार्षद मो. मुंशी, पार्षद खालिद गौरी, राजू काजी, आसिफ अली, शेर बानो, अफसाना, हीना, सानिया, मुनी, अख्तर गौरी सहित बड़ी संख्या में पुरूष-महिलाएं धरने पर बैठे। धरने पर बैठे लोगों ने दोपहर बाद उपखंड कार्यालय तक मौन जुलूस निकाला और रैली के रूप में उपखंड कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी की। नारेबाजी के बाद लोगों ने उपखंड अधिकारी रतन कुमार स्वामी को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। जिस पर उपखंड अधिकारी ने कहा कि ज्ञापन सीएम साहब को भेजा जायेगा और जल्द से जल्द पुलिस से बात करके कार्यवाही के लिए कहा जायेगा।