जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आंतकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 44 जवानों की शहादत को नमन करते हुए जिले के निकटवर्ती सोती गांव में शनिवार शाम को ग्रामीणों ने मौन कैंडल जुलूस निकाला। गांव के पटेल चौक में युवाओं ने पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खांन का पूतला फूंककर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। इसके बाद ग्रामीणों ने कैंडल जलाकर हाथों में आंतकवाद खत्म करने के स्लोगन लिखी तख्तियों थामे मौन जुलूस निकाला। जुलूस गांव से होकर राजकीय स्कूल के सामने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों की आत्मा को शांति व घायल सैनिको के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। इस दौरान भारत माता के जयकारे, वीर शहीदों अमर रहे, वंदे मातरम, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस मौके पर कैप्टन युनूस खां, एडवोकेट सुरेश गुर्जर, बहादुरसिंह गोदारा, हर्षाराम, हाफीज खां, सीताराम, मूलाराम, कन्हैयालाल, घीसाराम, शीशराम, सीताराम बास बुडाना, विद्याधर पूनियां, भोलू खां, राजेश, रोहिताश, हरिसिंह सहित अन्य बुजुर्ग, युवा एवं छोटे बच्चे शामिल हुए।