चिकित्साचुरूताजा खबर

प्रभारी मंत्री सुभाष गर्ग ने अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

सादुलपुर, जिले के प्रभारी मंत्री सुभाष गर्ग आज सादुलपुर दौरे पर रहे इस दौरान उन्होंने सरकारी अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खामियां पाए जाने पर उन्होंने चिकित्सकों को जमकर लताड़ पिलाई वहीं मौजूद लोगों ने चिकित्सकों के खुद के अस्पताल होने की वजह से सरकारी अस्पताल में रुचि कम रखने का आरोप लगाते हुए प्रभारी मंत्री को शिकायत की। मंत्री ने ऐसे लोगों पर जल्द ही कार्रवाई करने का निर्देश दिए इसी दौरान अस्पताल के डॉक्टर जय लखटकिया के व्यवहार से भी लोग नाराज दिखाई दिए उन्होंने कहा कि मंत्री महोदय की उपस्थिति के दौरान ही डॉक्टर ने उन्हें कहा कि उनके अलावा यहां कोई भी नहीं रह सकता इस पर मौजूद लोगों ने प्रभारी मंत्री से शिकायत की। मीडिया से मुखातिब होते हुए प्रभारी मंत्री ने भी माना की अस्पताल में समस्याए है और उनको इस सम्बन्ध में शिकायते भी मिल रही है। निरिक्षण के दौरान अस्पताल में एक डिलेवरी केस के अलावा एक भी मरीज भर्ती न पाए जाने को भी गंभीर माना तथा पोस्टेड चिकित्सको द्वारा घर पर निजी अस्पताल बनाए जाने को भी प्रभारी मंत्री ने गंभीरता से लेकर कार्रवाई करने की बात कही। निरिक्षण के दौरान सादुलपुर विधायक कृष्णा पूनिया भी प्रभारी मंत्री के साथ थी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button