झुंझुनू, श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी में स्मारिका विमोचन समारोह का आयोजन किया गया, राइटर्स रो पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित “प्राचीन भारत का इतिहास [अतीत की पहेलियाँ]” श्रृंखला खंड -1 नामक पुस्तक, जिसे डॉ. सोनू सारण , सहायक प्रोफेसर (इतिहास विभाग) ,डॉ. नाज़िया हुसैन ,सहायक प्रोफेसर (इतिहास विभाग) मनीषा सारण द्वारा संपादित किया गया। विमोचन कार्यक्रम में रजिस्ट्रार डॉ. अजीत कुमार, सलाहकार बोर्ड सदस्य डॉ मधु गुप्ता मुख्य वित्त अधिकारी डॉ. अमन गुप्ता, सहायक रजिस्ट्रार अकादमिक डॉ. इकराम कुरेशी सहित सम्मानित अतिथि उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम के दौरान, डॉ. नाज़िया हुसैन और डॉ सोनू सारण ने पुस्तक के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए पुस्तक का विवरण दिया। व इतिहास के प्राचीन तथ्यों के गहन महत्व को समझाने मे यह पुस्तक बहुत ही उपयोगी साबित होगी। कार्यक्रम का समापन,उपस्थित लोगों के बीच ज्ञान के आदान-प्रदान और सौहार्द को बढ़ावा देने के साथ हुआ।चेयरमैन डॉ. विनोद टीबडेवाला ने दोनों शिक्षिकाओं को शुभकामनाएँ देते हुए इसी प्रकार निरंतर कार्य करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया ।