ताजा खबरसीकर

राष्ट्रीय राजमार्ग से अतिक्रमण हटाने के लिए 24 मई से चलेगा विशेष अभियान

रोड सेफ्टी ऑडिट को लेकर जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

सीकर, जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव की अध्यक्षता में बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय और राज्य राजमार्ग पर आने वाले अवैध कट ब्लैक स्पॉट तथा सड़क सुरक्षा से संबंधित मानकों को लेकर रोड सेफ्टी ऑडिट की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला कलेक्टर डॉ यादव ने सड़क सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा—निर्देश दिए तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अगर सड़क सुरक्षा को लेकर अगर किसी भी तरह की लापरवाही सामने आती है तो उनको सीधा सस्पेंड किया जाएगा।जिला कलेक्टर डॉ यादव ने एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे पुलिस और पीडब्ल्यूडी विभाग के साथ समन्वय बनाकर सीकर के भढाढर तिराहा से जयपुर हाईवे तक सड़क के किनारे हुए अतिक्रमण को हटाने का काम अगले सप्ताह में शुरू किया जाए तथा राष्ट्रीय राजमार्गों पर आने वाले अवैध कट को बंद करने का काम गुरूवार से ही शुरू किया जाए तथा सड़क सुरक्षा से संबंधित किसी भी तरह की लापरवाही बरतने पर अधिकारियों को चार्जशीट देकर सस्पेंड किया जाएगा। उन्होंने आरटीओ को निर्देशित किया कि शहर सहित जिले के राष्ट्रीय और स्टेट राजमार्गों पर चलने वाले ओवर लोडिंग वाहनों का चालान बनाकर कार्यवाही की जाए ।

सचिवालय में बने रोड सेफ्टी वॉर रूम के ओआईसी महावीर सिंह ने बैठक में कहा कि सीकर जिले में राष्ट्रीय राजमार्गों पर आने वाले अवैध कट, अवैध अतिक्रमण से संबंधित जानकारी उनको उपलब्ध करवाई जाए ताकि वह अपने स्तर पर भी समय पर कार्यवाही सुनिश्चित कर सकें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर बने अवैध कट सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण है, इसलिए इनका बंद किया जाना बहुत जरूरी है ताकि सड़क दुर्घटना में होने वाली मौतों को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में मौतों के मामले में सीकर पूरे राजस्थान में तीसरे स्थान पर है जो अपने आप में चिंताजनक है तथा सीकर में राष्ट्रीय राजमार्गों पर देश के औसत से भी दोगुनी मौतें हो रही हैं।इस दौरान बैठक में एडिशनल एसपी रामचंद्र मूंड, एडीएम राकेश कुमार, सीकर एसडीएम जय कौशिक, ट्रैफिक डिप्टी विकास कुमार, एसई पीडब्ल्यूडी महेंद्र झाझडिया एवं पूर्व मुख्यमंत्री के ओएसडी राजपाल सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button