चिकित्साताजा खबरसीकर

सोनोग्राफी सेंटरों का विशेष निरीक्षण अभियान एक मई से

सीकर, चिकित्सा विभाग की ओर से जिले में संचालित सोनोग्राफी सेंटरों का निरीक्षण किया जाएगा। इसके लिए विशेष अभियान शुरू किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि जिले में संचालित प्राइवेट व सरकारी सोनोग्राफी सेंटरों का एक मई से 31 मई तक विशेष निरीक्षण अभियान चलाकर निरीक्षण किया जाएगा। इस दौरान सेंटरों पर आने वाले रोगियों को दी जा रही सेवाओं व सुविधाओं का जायजा लिया जाएगा। वहीं सोनोग्राफी सेंटरों के दस्तावेजों की बारिकी से जांच की जाएगी।

जिला समन्वयक पीसीपीएनडीटी नंदलाल पूनिया ने बताया कि राज्य पर्यवेक्षण बोर्ड की बैठक में चिकित्सा मंत्री द्वारा दिए गए निर्देशानुसार सोनोग्राफी सेंटरों का निरीक्षण किया जाएगा। निरीक्षण में सोनोग्राफी सेंटरों पर की गई सोनोग्राफी के रिकार्ड तथा अन्य दस्तावेजों की जांच की जाएगी।

Related Articles

Back to top button