
विश्व डायबिटीज दिवस पर विशेष
डायबिटीज रोग जागरूकता एवं जांच सप्ताह 14 नवंबर 2022 से 21 नवंबर 2022 तक
झुंझुनू, 14 नवंबर 2022 (विश्व डायबिटीज दिवस) से 21 नवंबर 2022 तक प्रतिदिन प्रातः 9:00 बजे से राजकीय बीडीके जिला अस्पताल झुंझुनू के कमरा नंबर 10 व 15 (एनसीडी क्लीनिक) में आयोजित किया जायेगा। जिसमे डाइबिटीज से संबंधित लक्षणों की जांचे व उपचार निशुल्क किया जाएगा। डॉक्टर डॉ कैलाश राहड़ सीनियर फिजिशियन डायबिटीज रोग विशेषज्ञ एवं मेडिसिन विभागाध्यक्ष एव एनसीडी प्रभारी, राजकीय बीडीके जिला अस्पताल ने जानकारी देते हुए बताया कि कल विश्व डाइबिटीज दिवस पर विशेष मेडिकल कैम्प का आयोजन किया जायेगा।
डायबिटीज के लक्षण:
1अत्यधिक प्यास लगना
2 घाव का धीरे-धीरे भरना
3 आंखों से कम दिखाई देना
4 शरीर का वजन कम होना
5अत्यधिक मूत्र बार-बार पेशाब लगना ।
6 हाथ पैरों और गुप्तांग पर खुजली वाले जख्म
7 पांवों में जलन (झनझनाहट)
8 अधिक भूख लगना।
9 कमजोरी