उप जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश गौतम ने बताया
चूरू, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सरदारशहर के लिए अर्हता तिथि 1 जनवरी 2023 के संदर्भ में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश गौतम ने बताया कि एकीकृत फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 12 दिसंबर को किया जाएगा। दावे एवं आपत्तियां तैयार करने की अवधि 27 दिसंबर तक रहेगी। राजनैतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावे एवं आपत्तियों के आवेदन पत्र प्राप्त करने की विशेष तिथि (मतदान केंद्र पर विशेष अभियान) 18 दिसंबर को होगा। दावे व आपत्तियों का निस्तारण 6 जनवरी तक होगा। मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 13 जनवरी को किया जाएगा। इसी प्रकार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सरदारशहर के लिए अर्हता तिथि 1 जनवरी 2023 के संदर्भ में सेवा नियोजित मतदाताओं की अंतिम भाग की मतदाता सूचियों का संशोधित कार्यक्रम घोषित किया गया है, जिसके तहत मतदाता सूचियों के अंतिम भाग का प्रारूप प्रकाशन 12 दिसंबर को होगा।