बाघोली, नयाबास में मोबाइल टावर के पास चल रही श्रीराम कथा के सातवे दिन बुधवार को राम व सीता की झांकिया सजाई गई। कथा वाचक चंवरा के मोरिन्डा धाम के महाराज गजेन्द्र ने बताया कि कथा में भगवान राम को माता कैकयी ने वचनो में लेकर चोदह वर्ष का वनवास दिया। श्रीराम वचनो को स्वीकार कर वनवास के लिए तैयार हो गए। महाराज ने कहा कि भगवान चौदह वर्ष के वनवास में जाकर सुख दुख भेाग कर राक्षसों का नाश किया है। महिलाओं ने संगीतमय भजनों के माध्यम से नुत्य पेश किया। कथा के बाद महाआरती में प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान राजकुमार, अंकित, संजय, राकेश, पंडित ओमा कांत शर्मा, दीपक मीणा, सरपंच राजेश मीणा, विद्यादेवी, धापादेवी, सरीता देवी, सुमन देवी, चिरंजीलाल,,गयारसीलाल सहीत बड़ी संख्या में महिला व पुरूष उपस्थित थे।