जिला मुख्यालय स्थित स्टार एकेडमी के तीन स्टार्स स्टूडेंट्स ने रोबोटिक दुनिया में बेहतरीन प्रदर्शन कर परचम फहराया है। इण्डियन रोबोकप फाउण्डेशन की ओर से आयोजित राजस्थान क्षेत्रिय रोबोकप जूनियर प्रातियोगिता में विद्यालय के तीन स्टूडेंट्स ने भाग लिया था। कपिल ज्ञानपीठ स्कूल जयपुर में आयोजित इस प्रतियोगिता में कुनाल व आशीष कक्षा 9 तथा फरहान कक्षा 8 ने राज्यभर में तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस उल्लेखनीय प्रदर्शन पर स्टार एकेडमी में आयोजित कार्यक्रम में तीनों छात्रों को सम्मानित किया गया। संस्थान की एकेडमिक डायरेक्टर मोनिका निर्वाण ने विजेताओं को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि तीनों विजेता स्टूडेंट्स आगे की प्रतियोगिता के लिए बेंगलुरु जाएंगे। जहां से विजित छात्र ऑस्ट्रेलिया में होने वाली स्पर्धा में भाग लेंगे। निर्वाण ने बताया कि तीनों ने न केवल संस्थान बल्कि जिले का नाम रोशन किया है। हमें विश्वास है कि तीनों बेंगलुरु में भी कमाल का प्रदर्शन करेंगे।