झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

स्टार एकेडमी झुंझुनू में मनाया होलिका उत्सव

जिला मुख्यालय स्थित स्टार एकेडमी स्कूल में मंगलवार को भाईचारे, प्रेम और एकता के संदेश के साथ होली का त्योहार मनाया गया। सर्वप्रथम पारम्परिक रूप से चली आ रही रीति के अनुसार विद्यालय परिवार ने होलिका दहन किया। होलिका दहन पर बुराई का साथ देने वाली होली को जलता देख बच्चों ने उत्साहपूर्वक प्रहलाद भक्त की जय के नारे लगाये। इसके बाद धुलंडी का पर्व मनाया गया| नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ-साथ सभी विद्यालय परिवार के लोगों ने एक-दूसरे को रंग लगाकर प्रेम व स्नेह को और गहरा किया। यह त्योहार बड़े ही उत्साह व सौहादपूर्वक मनाया गया व एक-दूसरे को बधाईयाँ दी गई। संस्थान की एकेडमिक डायरेक्टर मोनिका निर्वाण ने सभी स्टाफ और बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि होली के त्यौहार में वो ताकत है कि वो समाज के सभी लोगो के मन से सभी प्रकार के नकारात्मक भाव मिटाकर प्रेम, सद्भाव, सच्चाई और सफलता के रंग भर देता है। साथ ही इस बात को भी प्रतिस्थापित करता है कि जीत हमेशा सच्चाई की होती हैं। हमे तमाम मुश्किलो के बावजूद सच्चाई का रास्ता नही छोड़ना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button