झुंझुनूं, विश्व क्षय रोग दिवस से पूर्व जिले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत मंगलवार को जिला क्षय निवारण केंद्र से टीबी जागरूकता को लेकर प्रशिक्षु नर्सिग विद्यार्थियों ने विशेष रैली निकाली गई। रैली को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुभाष खोलिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रशिक्षु नर्सिग विद्यार्थियों की यह जागरूकता रैली विभिन्न प्रकार के नारों के साथ शहर के प्रमुख मार्गो पर भ्रमण कर आमजन को टीबी रोग से संबंधित जानकारी से अवगत करवाया। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. खोलिया ने कहा कि देश व समाज में टीबी उन्मूलन में प्रशिक्षु नर्सिग विद्यार्थियों की अहम भूमिका बनती है। इसके लिए प्रत्येक नर्सिग विद्यार्थी का दायित्व बनता है कि वह अपने आप-पास टीबी जनित लक्षण पाये जाने वाले लोगों को उपचार पर लाने में स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करें। इस मौके पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. प्रहलाद दायमा ने प्रशिक्षु विद्यार्थियों से कहा कि क्षय रोग पर केवल जागरूकता के आधार पर ही काबू पाया जा सकता है। इसके लिए हमे आमजन में टीबी रोग के संबंध में अधिक से अधिक जागरूता पैदा करनी होगी। इस क्रम में जिला पीपीएम कॉर्डिनेटर मोहन चाहर ने बताया कि 24 मार्च विश्व क्षय दिवस के मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में आयोजित होने वाले समारोहपूर्वक कार्यक्रम में जिले में टीबी रोकथाम के क्रम में उल्लेखनीय कार्य करने वाले कार्मिकों को पुरूस्कृत किया जाएगा। रैली में राजकीय नर्सिग स्कूल व नौंरगराम दयानंद ढूकिया नर्सिग स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस मौके पर राजकीय नर्सिग स्कूल अधीक्षक रामावतार मीणा सहित दोनों नर्सिग स्कूल की अध्यापिका एवं समस्त आरएनटीसीपी कार्मिक मौजूद रहें।