चुरूताजा खबर

हथकरघा उद्योग के प्रोत्साहन हेतु राज्य सरकार की नीति, बिना निविदा क्रय कर सकेंगे वस्त्र’

हथकरघा संस्थाओं से क्रय करें वस्त्र

चूरू, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने राज्य सरकार की नीति एवं राज्य के बुनकरों के व्यापक हित को ध्यान में रखते हुए हथकरघा वस्त्रों के प्रोत्साहन हेतु आदेश जारी कर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों को राजकीय कार्यालयों में राजस्थान स्टेट हैंडलूम डेवलपमेंट कॉरपोरेशन से वस्त्र क्रय करने हेतु निर्देशित किया है। जिला कलक्टर सिहाग ने बताया कि राजस्थान स्टेट हैंडलूम डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड, जयपुर राज्य सरकार का उपक्रम है, जो प्रदेश में हथकरघा बुनकरों के प्रोत्साहन हेतु कार्य करता है। हथकरघा उद्योग की सबसे बड़ी कठिनाई समय पर वस्तुओं की बिक्री नहीं हो पाना है। इस समस्या के निवारण हेतु राज्य सरकार द्वारा हथकरघा वस्त्रों का चयन करके उनकी बिक्री मापदंड व आपूर्ति शर्ते निर्धारित करते हुए समस्त राजकीय विभागों और राजकीय संस्थाओं को बिना निविदा के हथकरघा संस्थाओं से वस्त्र क्रय करने की नीति अपनाई हुई है।

उन्होंने बताया कि राजस्थान स्टेट हैंडलूम डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड, जयपुर द्वारा सभी राजकीय एवं राज विभागों एवं राज्य संस्थाओं को विभिन्न प्रकार के हथकरघा वस्त्र जिनमें चिकित्सालय, मेडिकल कॉलेजों एवं अन्य संस्थाओं में खपत होने वाली गॉज- बैंडेज भी सम्मिलित है, की आपूर्ति की जा रही है। निगम ने जिले के मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी एवं अन्य कार्यालयों की मांग के अनुरूप आपूर्ति करने हेतु सहमति प्रदान की है।

Related Articles

Back to top button