ताजा खबरसीकर

सीकर में 25 अगस्त को आयोजित होगा प्रदेश स्तरीय मेघवाल महासम्मेलन

सीकर, राजस्थान प्रदेश मेघवाल समाज का दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय महासम्मेलन राजस्थान मेघवाल परिषद् के तत्वाधान में धनलक्ष्मी विश्राम भवन सीकर में प्रदेशाध्यक्ष कानाराम कांटीवाल के नेतृत्व में 24 व 25 अगस्त को आयोजित होगा। मेघवाल महासम्मेलन में 25 अगस्त को समाज के बुद्धिजीवी, सामाजिक कार्यकर्ता, प्रशासनिक अधिकारी और राजनेता भाग लेंगे। सीकर संभाग मुख्यालय पर आयोजित दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय महासम्मेलन के आयोजन की जिम्मेदारी संगठन के प्रदेश प्रचार-प्रसार मंत्री मनोहर लाल मोरदिया, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मपाल गांधी, एडवोकेट बिहारी लाल बालान, कानसिंह नाथावतपुरा, इन्द्र सिंह शिल्ला आदि कार्यकर्ताओं को दी गई है। संगठन के प्रदेश प्रचार-प्रसार मंत्री मनोहर लाल मोरदिया ने बताया कि प्रदेश स्तरीय महासम्मेलन में सभी जिलों के पदाधिकारी व प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य भाग लेंगे। प्रदेशाध्यक्ष कानाराम कांटीवाल के अनुसार सभी की राय व सहमति से प्रदेश कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन किया जायेगा। काम करने वाले व ऊर्जावान कार्यकर्ताओं को संगठन में स्थान दिया जायेगा। बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और समाज पर बढ़ते अत्याचार पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जायेगा। विभिन्न जिलों से पधारने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं से वहां की क्षेत्रीय समस्याओं के बारे में जानकारी ली जायेगी और ज्वलंत सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की जायेगी। घर से भाग कर अंतर्जातीय विवाह करने वाली अनुसूचित जाति की लड़कियों को आरक्षित सीटों पर चुनाव लड़ने से रोकने के लिए मसौदा तैयार कर सरकार को भिजवाया जायेगा। मेघवंश समाज की एकता और जागरूकता को मद्देनजर रखते हुए महासम्मेलन में समाज को एकजुट करने का प्रयास किया जायेगा। समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने व अंधविश्वास और पाखंडवाद के खिलाफ अभियान चलाने पर विशेष जोर दिया जायेगा। प्रदेश में बने नए जिलों के नवनियुक्त जिलाध्यक्षों व अन्य पदाधिकारीयों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई जायेगी। मेघवाल समाज महासम्मेलन में सभी की सहमति से सामाज हित में कई प्रस्ताव पारित किये जायेंगे।

Related Articles

Back to top button